NCRTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने दिखाई सख्ती। ए सी पी

सोहना सोहना सदर थाना में आज थाना अंतर्गत लगते गांवों के सरपंचों की मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमे ए सी पी सोहना जितेंद्र कुमार सहित सिटी और सादर थाना प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे।जहां ए सी पी जितेंद्र कुमार का गण मान्य लोगों ने बुके देकर स्वागत किया।इस अवसर पर ए सी पी जितेंद्र कुमार ने उपस्थित सरपंचों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस द्वारा कानून को मध्यनजर रखते हुए जरूरी जानकारी दी गई।कहा शहर और सादर थाना अंतर्गत कोई भी सूदखोर किसी गरीब को ब्याज वसूलने को लेकर प्रताड़ित करता है तो तुरंत सूचना पुलिस को दे।

.ताकि सोहना में अमन शांति का माहौल कायम रह सके.।इस अवसर पर पंच, सरपंचों से गावो में नशा बेचने वाले लोग,ओर लोगो को ज्यादा ब्याज पर रुपये देने वाले लोग व बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखे बजाने वाले युवक व तेज आवाज में डीजे बजाकर आम लोगों की शांति को भंग करने वाले लोगो की जानकारी पुलिस को दिए जाने की अपील की ।ताकि उक्त लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर एक अच्छा माहौल बनाया जा सके.।बतादें की इस सम्मलेन को आयोजित करने का एक मुख्य कारण यह भी रहा है,,कि बे जिझक पुलिस थाने आकर अपनी समस्या पुलिस के साथ साझा कर सके.।क्योंकि सोहना सदर व सिटी थाना में दोनों थाना प्रभारियों की नियुक्तियां जल्द ही हुई है.।लोग थाना प्रभारियों से मुलाकात भी कर सके।..लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आयोजित किए गए पुलिस पब्लिक सम्मलेन के बाद क्या रिजल्ट सामने आता है और पुलिस अवैध गतिविधि करने वाले लोगो पर लगाम लगाने में कितनी कामयाब होती है.।