गुरुग्राम। भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन माह चल रहा है। इस माह में विधि-विधान और आस्था के साथ भोलेनाथ की पूजा करने वाले भक्तों पर भगवान अपनी कृपा बरसाते हैं। सावन माह आगामी 9 अगस्त को पूर्णिमा के दिन संपन्न होगा। भोलेनाथ के भक्तों में अपार श्रद्धा और आस्था उमड़ रही है। हरिद्वार व अन्य पवित्र धार्मिक स्थलों से कावड़ लाने का क्रम जारी है। ज्योतिषाचार्य पंडित राजनाथ शास्त्री का कहना है कि यह मान्यता है कि भोले बाबा सावन में एक मात्र लोटे जल से प्रसन्न हो सकते हैं। शिवलिंग में पूरी श्रद्धा के साथ अगर कोई एक लोटा जल चढ़ा दें, तो शंकर जी उसकी हर एक मुराद पूरी कर देते हैं। शिवभक्त सावन माह में भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय अपनाते हैं। ऐसे ही अगर सावन माह में किसी व्यक्ति को ये संकेत नजर आए, तो समझ लें कि उसके ऊपर भोले बाबा की विशेष कृपा है।
सपने में भगवान शिव के दर्शन होना
ज्योतिषाचार्य पंडित राजनाथ शास्त्री का कहना है कि यदि अगर किसी व्यक्ति को सपने में किसी भी रूप में शिव जी या उनसे संबंधित शिवलिंग, गंगा, पर्वत आदि के दर्शन हो रहे हैं, कभी अचानक से डमरू की आवाज या कहीं त्रिशूल का दिख जाए। बार – बार भगवान शिव का कोई भजन या ओउम् नम: शिवाय का जाप सुनाई दे तो समझना चाहिए कि उस पर भगवान शिव की विशेष कृपा है।
जब अकेलापन भक्त को पसंद आने लगे
उनका कहना है कि व्यक्ति जब अंदर से आध्यात्मिक होने लगता है, तो सबसे पहले उसका जुड़ाव बाहरी दुनिया से कम और भीतरी दुनिया से ज्यादा होने लगता है। यदि वह ज्यादा वक्त बिताने लगे हैं, बाहरी दुनिया के दिखावे अब आपको अपनी तरफ आकर्षित नहीं करते, तो यह सबसे बड़ा संकेत है कि वह शिव की ओर बढ़ रहा हैं।
जब भक्त भीतर से रहने लगे शांत
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि दुनिया में सबसे बड़ी चुनौती ही खुद को शांत रखना है, बाहर से भी और भीतर से भी। कभी गुस्से के क्षणों में तो कभी तनाव और उलझन के समय में भी। लेकिन जब आप शिव की ओर बढ़ते हैं, तो मन अपने आप शांत होने लगता हैं। तो यह समझ लेना चाहिए कि उसके ऊपर शिव की विशेष कृपा है।
भौतिक चीजें का आकर्षण कम होने लगे
उनका कहना है कि बचपन से बुढ़ापे तक अक्सर हम भौतिक चीजों के पीछे ही भागते रहते हैं। महंगी गाड़ी, कपड़े, शॉपिंग, दिखावा और कॉम्पिटिशन, यही सब चलता रहता है। लेकिन जो व्यक्ति शिव तत्व की ओर बढऩे लगता है, उसमें इन चीजों के प्रति आकर्षण कम होने लगता है। यदि व्यक्ति इस लेवल पर पहुंच जाएं, तो समझ लीजिएगा कि आप शिव की ओर बहुत हद तक बढ़ चुके हैं।
भगवान का किसी रूप में मदद करना
राजनाथ शास्त्री का कहना है कि भक्त को जीवन में किसी जीवन में कोई ऐसी समस्या आ जाती है जिसका कोई समाधान नहीं होता है, लेकिन अचानक से आपकी कोई व्यक्ति या फिर परिस्थिति मदद कर देती है। ऐसी स्थिति बनती है, तो समझ लें कि आपके ऊपर शिव की विशेष कृपा है।
सकारात्मक ऊर्जा का अधिक अनुभव होना
उनका कहना है कि व्यक्ति को अंदर से एक अद्भुत सकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है। आपके अंदर से किसी दूसरे का अहित या फिर नकारात्मकता हट जाती है और आपका मन बिल्कुल शांत रहता है, तो जान लें कि शिव की आप पर विशेष कृपा है।
अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव
उनका कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के ऊपर भोले बाबा की असीम कृपा होती है, तो उसका अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव होने लगता है। रुद्राक्ष पहनना, शिव मंत्रों का जाप करने से लेकर उनके भजन सुनना पसंद करने लगता है तो समझ लें कि आपके ऊपर शिव की विशेष कृपा है।
हर स्थिति में आप स्वयं को करें सुरक्षित महसूस
उनका कहना है कि यदि भक्त को बुरी से बुरी स्थिति में भी सुरक्षा का भाव महसूस होता है, तो समझ लें भगवान शिव आपके साथ ही हैं । आसान शब्दों में कहें तो अगर आप किसी बुरे दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन आपके अंदर से जैसे आवाज आ रही है कि कुछ गलत नहीं होगा और उसमें एक अजीब आ आत्मविश्वास है, उसको समझ लेना चाहिए कि उसके ऊपर शिव की विशेष कृपा है।