NCRअर्थव्यवस्थादेश

सामाजिक संस्था व पुलिस प्रशासन मिलकर चला रहे हैं राहत कार्य

गुडग़ांव, सामाजिक संस्था साईं सेवा फाउण्डेशन ने रीवा
फाउण्डेशन के सहयोग से सैक्टर 9 क्षेत्र में जरुरतमंदों को भोजन व खाद्य
सामग्री वितरित की। साई सेवा के अध्यक्ष रवि बंसल का कहना है कि ये खाद्य
सामग्री व भोजन के पैकेट क्षेत्र की थाना पुलिस के प्रभारी संदीप सिंह की
उपस्थिति में वितरित कराए गए। कोरोना से बचाव के तरीके भी भोजन प्राप्त
करने वाले लोगों को बताए गए। उनसे यह आग्रह भी किया गया कि वे समुचित
दूरी बनाकर रखें। एक दूसरे के संपर्क में न आएं, ताकि कोरोना से बचा जा
सके। पुलिस अधिकारी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि
दैवीय विपत्ति के इस दौर में वे भी संस्था का अनुसरण करते हुए जरुरतमंदों
का सहयोग करें।

Comments (1)

  1. priligy without prescription The causal relationship for these associations is not well understood, except that a low socioeconomic status is a risk factor for cervical cancer, while a high socioeconomic status is a risk factor for breast cancer 5

Comment here