NCRUncategorizedदेशराज्य

सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए सीएनएच इंडस्ट्रियल ने एक लाख सर्जिकल मास्क व 50 हजार सैनिटाइजर की बोतल उपलब्ध कराई जिला प्रशासन को

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना महामारी से देशवासी जंग लड़ रहे
हैं। समाज का हर वर्ग इस महामारी से निपटने के लिए अपना पूरा सहयोग भी कर
रहा है। इसी क्रम में कृषि उपकरण निर्माता कंपनी सीएनएस इंडस्ट्रियल
(इंडिया) ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए कोरोना की
महामारी से निपटने के लिए जिला उपायुक्त अमित खत्री करीब एक लाख सर्जिकल
मास्क व 50 हजार हैंड सैनिटाइजर की बोतलें उपलब्ध कराते हुए जिला प्रशासन
के साथ इस आपदा की घड़ी में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।
संस्थान के चीफ मार्किटिंग अधिकारी तरुण खन्ना का कहना है कि मास्क व
हैंड सैनिटाइजर अन्य प्रदेशों यूपी के नोएडा, महाराष्ट्र के पुणे,
मध्यप्रदेश के पीथमपुर व दिल्ली नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं
ताकि जरुरतमंदों को प्रशासन इनका वितरण कर सके। कोरोना की इस लड़ाई में
स्वास्थ्य व पुलिस कर्मी तथा पैरा मेडिकल स्टाफ पूरा सहयोग कर रहा है।
उनके लिए भी ये लाभदायक होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि
संस्थान आगे भी इस तरह का सहयोग करता रहेगा। कोरोना महामारी ने पूरे देश
को जकड़ा हुआ है। समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए
कोरोना योद्धाओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे इस घातक
वायरस के खिलाफ अपनी जंग जारी रख सकें। उनका कहना है कि महामारी के दौरान
कृषि में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का वारंटी पीरियड भी संस्थान ने
बढ़ाया है। जिला उपायुक्त ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा
कि अन्य संस्थानों को भी इनका अनुसरण करना चाहिए।

Comment here