NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

साईबर सिटी में मनाया गया क्रिसमस का पर्वबाजारों व मॉल्स में सांता क्लॉज व क्रिसमस ट्री रहे लोगों के आकर्षण का केंद्र

गुडग़ांव, ईसाई समुदाय द्वारा शुक्रवार को प्रभू यीशू
मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्रिसमस के पर्व की साईबर सिटी में
धूम रही। शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित चर्चों में क्रिसमस के अवसर पर
विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जारी
किए गए दिशा-निर्देशों के तहत ही किया गया था, जिसमें समुदाय से जुड़े
लोगों ने भाग लिया। कोरोना के कारण इस बार चर्चों में कार्यक्रम सीमित
संख्या में ही आयोजित किए गए, जबकि बाजारों, शॉपिंग मॉल्स व सार्वजनिक
स्थानों पर सांता क्लॉज का वेश धारण किए युवक बच्चों को टॉफी वितरित करते
दिखाई दिए। बाईबल से संबंधित प्रसंग चर्चों में सुनाए गए। अद्र्धरात्रि
को चर्च का घंटा बजाकर प्रभु के जन्म का उद्घोष किया गया। सिविल लाइन
क्षेत्र स्थित एपिफेनी चर्च, कन्हई स्थित चर्च ऑफ इमाकुलेट कंशेप्शन एवं
न्यू कालोनी चर्च में भी क्रिसमस का पर्व आयोजित किया गया। शहर के मुख्य
सदर बाजार व एमजी रोड़ स्थित मॉल्स में भी क्रिसमस की धूम दिखाई दी।
सांता क्लॉज व क्रिसमस ट्री लोगों का आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
क्रिसमस ट्री सांता क्लॉज, उपहार, स्लेज, रेनडियर की झांकिया भी लोगों को
आकर्षित कर रही थी।

Comment here