NCRUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

साईबर सिटी में कावड़ लाने वालों की मची है धूमडाक कावड़ लाने की चल रही हैं तैयारियां

गुरुग्राम। सावन माह भगवान शिव का सबसे प्रिय माह है। सावन माह में श्रद्धालु हरिद्वार व गंगोत्री से कावड़ में गंगाजल भगवान शिव का शिवरात्रि पर अभिषेक करते हैं। साईबर सिटी बम-बम भोले के उद्घोषों से गूंज रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कावडियों की कतारें लगी देखी जा सकती हैं। ये कावडिये मेवात, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व राजस्थान के शहरों में जाने वाले कावडिये गुडगांव होकर ही गुजरते हैं। जिला प्रशासन ने भी कावडियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। एक लेन कावडियों के लिए बनाई गई है, ताकि  कावडिये इस लेन से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। उधर धििार्मक व सामाजिक संस्थाओं ने भी कावडियों के लिए शिविर भी लगाए हुए हैं और कावडियों को खान-पान के साथ साथ अन्य सभी सुविधाएं भी शिविरों में उपलब्ध कराई गई हैं। ज्यों ज्यों शिवरात्रि नजदीक आ रही है, त्यों त्यों डाक कावड़ लाने वाले श्रद्धालु भी हरिद्वार रवाना हो चुके हैं। वे महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व ही डाक कावड़ लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंंगे। श्रद्धालु कावड़ पर अपनी सामथ्र्यनुसार दिल खोलकर खर्च करते दिखाई दे रहे हैं। कावड़ की सजावट पर अच्छा खासा खर्च किया जा रहा है। बड़ी कावड़ के साथ डीजे की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं ने की है। धर्मप्रेमी भी इन कावडियों का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं। उधर जिला प्रशासन ने भी कावडियों की सुरक्षा के लिए यथासंभव प्रयास किए हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। श्रद्धालु आगामी 23 जुलाई को शिवरात्रि पर कावड़ में लाए गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करेंगे।