गुडग़ांव,
कोरोना वायरस के भय से लोगों को मुक्ति दिलाने
व उन्हें कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी देने के लिए सामाजिक संस्था
साईं सेवा फाउण्डेशन ने जागरुकता अभियान चलाया। संस्था के अध्यक्ष रवि
बंसल ने बताया कि क्षेत्र के आते-जाते लोगों को रोक-रोक कर उन्हें इस
भयानक बीमारी के बारे में जागरुक किया और उन्हें कोरोना से बचाव के लिए
मास्क व एंटी सेप्टिक साबुन भी निशुल्क वितरित किए। रिक्शा, रेहड़ी
संचालकों व मजदूर वर्ग के लोगों को इस भयंकर बीमारी के बारे में जानकारी
दी गई। इस जागरुकता अभियान में व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल
अरोड़ा, रवि अग्रवाल, अंकित अरोड़ा, दीपक जैन, अमन नैय्यर, दीपक सेठी,
जितेंद्र राठौड़ आदि का सहयोग रहा।
। पूजा नामक महिला उसका कुण्डल व सोने की चैन लेकर फरार हो गई। हालांकि
उसकी बहन ने उसका पीछा भी किया, लेकिन न जाने वह कहां गुम हो गई।
शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पूजा नाम की औरत ने उसकी बहन
के जेवरात चोरी किए हैं। मामले की जांच कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
racter:line-break’>
Comment here