गुरुग्राम, किसानों के आंदोलन के समर्थन में गुडग़ांव
संयुक्त किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 38वें दिन भी जारी
रहा। मोर्चा के अध्यक्ष संतोख सिंह ने बताया कि आंदोलन को समर्थन देने
वालों का सिलसिला जारी है। विभिन्न सामाजिक, कर्मचारी, श्रमिकों के
संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। धरने पर बैठे राव कमलवीर, आरएस राठी,
गजेसिंह कबलाना आदि का कहना है कि सरकार किसानों का उत्पीडऩ कर रही है।
सरकार ने धरनास्थलों के आस-पास जहां बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है, वहीं
पेयजल की आपूर्ति भी बाधित कर दी गई है। इतना ही नहीं सरकार ने इंटरनेट
सेवाएं भी बंद की हुई हैं, जिससे किसान ही नहीं, अपितु आम आदमी को भी
असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सरकार बदले की भावना से काम करने में
जुटी है, तभी तो धरना स्थलों के आस-पास सरकार ने कंटीले तार व लोहे की
कील सडक़ों पर लगा दी हैं, ताकि धरना स्थल पर समर्थक न जा सकें। सरकार
अमानवीय व्यवहार कर रही है, फिर भी किसान शांतिपूर्वक अपना धरना प्रदर्शन
कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार हठधर्मिता को छोड़
बातचीत का रास्ता अपनाए और इन कानूनों को रद्द करे। धरने पर बैठने वालों
में अधिवक्ता अरुण शर्मा, धर्मवीर राठी, अमित नेहरा, परमवीर कटारिया,
राहुल धनखड़, सतबीर यादव, सतपाल चोपड़ा, सुमन सहरावत, बलवान सिंह दहिया,
कंवरलाल यादव, सुधीर कटारिया, शमशेर राठी आदि शामिल रहे।
Comment here