गुडग़ांव, कोरोना वायरस
प्रकोप को लेकर विभिन्न संगठनों
द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों में सामाजिक
कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में सामाजिक
कार्यकर्ता राजेश पटेल ने अपने साथियों के साथ बहरामपुर खटौला क्षेत्र के
मुख्य मार्ग पर जागरुकता अभियान चलाया और उनसे कोरोना के प्रति सजग रहने
का आग्रह भी किया गया। उनकी टीम ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आज रविवार
को जनता कफ्र्यू का पालन करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि यदि समय
रहते कोरोना के प्रति संजीदगी नहीं दिखाई गई तो इसके भयंकर परिणाम हो
सकते हैं। जागरुकता अभियान में गौतम चौधरी, प्रताप सिंह, राजेश पंडित,
कमलेश शुक्ला, निर्दोष ठाकुर, प्रदीप, सिकंदर, निर्पेक्ष, राजेश सिंह आदि
शामिल रहे।
G
समाजसेवियों ने जनता कफ्र्यू के प्रति किया जागरुक


https://t.me/iGaming_live/4869