गुरुग्राम, सामाजिक संस्था ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन
द्वारा रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र में अखिल भारतीय भारतवर्षीय श्री
चौरसिया ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा एडवोकेट
की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न
क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के लोगों व अन्यों को
सम्मानित किया गया। अजय शर्मा का कहना है कि ब्राह्मण कभी भी जातिवादी
नहीं होता। जो भी व्यक्ति मानवता की भलाई के लिए कार्य कर रहा है। उनको
समाज अग्रिम पंक्ति में लाने में प्रयासरत है। संस्थाएं समाज के कल्याण
के लिए होती हैं। संस्था मानव कल्याण में जुटी है। इस कार्यक्रम में 14
शिक्षाविद, समाजसेवियों व गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया है।
सम्मानित होने वालों में समाजसेवी राजकुमार त्यागी, कल्याण सिंह शर्मा,
प्रेम अत्री, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, नरेंद्र कौशिक, बनवारीलाल शर्मा,
पृथ्वी सिंह, योगेश कौशिक, डा. सुरेश कौशिक, कर्नल अरविंद शर्मा, रेवती
प्रसाद वशिष्ठ, यशदेव कौशिक, नवीन गोयल, रवि बंसल, अनमोल भारद्वाज, मुकेश
शर्मा व ललित पाराशर आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि सुरेश शर्मा ने कहा कि
देश की तरक्की में ब्राह्मण समाज का अहम योगदान रहा है। इस आयोजन में
संस्था से जुड़े बेनीप्रसाद गौड़, आरएल शर्मा, अनिल अत्री, दीपक जैन,
राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र कौशिक, डा. शरद चहल आदि भी शामिल रहे।
Comment here