NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीति

सब्जी मंडी की भीड़ को प्रशासन करे नियंत्रित

गुडग़ांव, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक जीवन में
इस्तेमाल होने वाली सभी खाद्य सामग्री लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है।
खाद्य सामग्री की जिले में कोई कमी नहीं है। यह बीड़ा जिला प्रशासन ने
उठाया हुआ है और यह ध्यान रखा जा रहा है कि आम लोगों को खाद्य सामग्री व
जरुरत की चीजों का किसी प्रकार से कोई अभाव न रहे और उन्हें यह सब सुगमता
से उपलब्ध हो जाए। खांडसा रोड स्थित सब्जी मंडी में प्रात: आस-पास के
ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां बिक्री के लिए लाई जा रही हैं। समाजसेवी
राजेश पटेल, अखिलेश तिवारी, मनोज, राजेश, प्रिंस व पप्पू बाबा का कहना है
कि प्रात: सब्जी खरीदने के लिए शहरवासी बड़ी संख्या में सब्जी मंडी पहुंच
जाते हैं, लेकिन एक दूसरे से दूरी बनाकर नहीं रखते जिससे कोरोना वायरस से
बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। इतने अधिक लोग एक
दूसरे के संपर्क में इस दौरान आएंगे तो समस्या उत्पन्न हो सकती है।
उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र पर
प्रशासन नजर रखे और लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आने से रोके। सरकारी
अधिकारी भीड़ को नियंत्रित कर सकते हैं, जिससे कोरोना के प्रकोप से बचा
जा सकता है।

Comment here