NCRअर्थव्यवस्थादेश

सब्जी खरीदने वालों की भीड़ हो रही है बेकाबू प्रशासन इधर भी दे ध्यान

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन
प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करा रहा है। प्रशासन
ने सब्जियों व दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली खाद्य पदार्थों की बिक्री
को आवश्यक सेवाएं मानते हुए उपलब्ध कराने की व्यवस्था की हुई है। प्रशासन
चाहता है कि लोग एक दूसरे के संपर्क में अधिक न आएं, भीड़भाड़ वाले
क्षेत्र में न जाएं, नाहक ही भीड़ न करें, खरीददारी तभी करें जब अति
आवश्यक हो। लेकिन लोग प्रशासन के इस आशय को समझने के लिए तैयार नहीं हैं,
ऐसा लगता है। शुक्रवार की प्रात: खांडसा रोड स्थित सब्जी मंडी में ऐसा ही
नजारा देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग सब्जी खरीदने के लिए पहुंच गए।
बेकाबू इस भीड़ ने जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी हिदायतों को
तार-तार कर रख दिया। जहां प्रशासन ने लोगों को एक दूसरे से एक मीटर की
दूरी बनाए रखने के आदेश दिए हुए हैं, वहीं सब्जी मंडी में पहले मैं-पहले
मैं की धारणा को चरितार्थ कर दिखाया। सब्जी खरीदने के लिए लोग एक दूसरे
से सटे दिखाई दिए। कुछ लोग तो बिना सब्जी खरीदे ही वापिस आ गए। उन्होंने
जिला प्रशासन से मांग की है कि सब्जी मंडी में नियमित रुप से पुलिसकर्मी
तैनात किए जाएं, ताकि इस प्रकार की भीड़ को काबू किया जा सके और प्रशासन
की हिदायतों का पालन कराया जा सके।

Comment here