गुडग़ांव, नगर निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई
व्यवस्था के लिए ठेकेदारों को अधिकृत किया है, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था
दुरुस्त रह सके, लेकिन शहर के अधिकांश क्षेत्रों में देखने को मिला है कि
ठेकेदार द्वारा जो कर्मी सफाई व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं उनकी संख्या
बताई गई संख्या से कम ही होती है। जबकि पैमेंट वे पूरे कर्मियों का ही
नगर निगम से लेते हैं। क्षेत्र की आरडब्ल्यूए समय-समय पर आरोप लगाती रही
हैं कि जब सफाईकर्मियों की गिनती की जाती है तो वह संख्या बताए गए
कर्मियों से भिन्न ही होती है, यानि कि कम ही होती है। इस प्रकार ठेकेदार
सफाई के नाम पर नगर निगम को भारी चूना लगा रहे हैं। इस प्रकार के आरोप
शहर के विभिन्न क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए समय-समय पर लगाती रही हैं। उधर
निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के मामलों की जांच कराई
जाएगी और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
Comment here