गुडग़ांव, सामाजिक संस्था सन्मार्ग वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन
ने कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए पीएम केयर्स अकाउंट में 3 लाख
रुपए का दान दिया है। संस्था के चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा का कहना है
कि कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए संस्था द्वारा भी नागरिकों को
जागरुक करने का काम किया जा रहा है। संस्था द्वारा अन्य गतिविधियां भी
जरुरतमंदों के लिए चलाई जा रही हैं। उन्हें जहां फेस मास्क व सैनिटाइजर
उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं उन्हें खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही
है। संस्था के महासचिव शशि शर्मा का कहना है कि पीएम केयर्स में जो
धनराशि भेजी गई है, उसमें संस्था के हरि मोहन शर्मा, पंडित कैलाश शर्मा,
आरएस गोस्वामी, केसी पाण्डेय, केके शर्मा आदि का भी सहयोग रहा है।

https://t.me/officials_pokerdom/3850