गुरुग्राम। एचआरईसी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए संयुक्त संघर्ष समिति एचआरईसी ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों पर बातचीत की जाए ताकि उनका समाधान निकल सके। संघर्ष समिति के प्रधान नरेंद्र सिंह ने महाप्रबंधक को नोटिस भेजकर कहा है कि कर्मचारी जयवीर सिंह, कारपेंटर जिसको मई 2025 में सस्पेंड किया गया था। उसने इंक्वारी में भाग लिया है, उसे सवेतन बहाल किया जाए। इसी प्रकार महावीर ङ्क्षसह चालक की इंक्वारी को हुए 23 माह हो चुके हैं। उसका समाधान किया जाए। खाली पड़े पदों पर कर्मचारियों की पदोन्नति की जाए। इसी प्रकार और भी मांगें हैं, जिनपर विचार किया जाना जरुरी है। प्रधान का कहना है कि महाप्रबंधक को 4 अगस्त तक का समय इन समस्याओं का समाधान कराने के लिए दिया है। यदि निश्चित समय में समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी परिवहन विभाग की ही होगी। इस सबकी सूचना जिला उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों को भी दे दी गई है।