NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

संयुक्त किसान मोर्चा ने 24 घंटे के लिए किया केएमपी को पूरी तरह से ब्लॉक

गुरुग्राम, किसान आंदेालन के समर्थन में सयुक्त किसान
मोर्चा द्वारा शनिवार को केएमपी को पूरी तरह से ब्लॉक किया गया। किसान
मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोख सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रात: से ही
केएमपी को ब्लॉक कर दिया गया था, जो लगातार 24 घंटे तक चलेगा। मोर्चा के
सदस्य केएमपी पर बने बादली टोल प्लाजा व ढांसा बॉर्डर पहुंचे और धरने पर
बैठ गए। धरने पर बैठे किसान सरकार विरोधी जबरदस्त नारेबाजी भी करते दिखाई
दिए। उनका कहना है कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है और विभिन्न प्रदेशों
में हो रहे विधानसभा के चुनाव में व्यस्त है। सरकार जानबूझकर किसानों से
बात नहीं कर रही है। इस आंदोलन को लंबा खींचकर तोडऩा चाहती है। उनका कहना
है कि जब किसान सर्दी में 2 डिग्री तापमान में सडक़ों पर बैठ सकता है तो
अब तो गर्मी है और वैसे भी तापमान बढ़ता ही जा रहा है। किसानों को हौंसले
बुलंद हैं। जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापिस नहीं ले लेती, तब तक
किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आज रविवार को धरने पर
बैठे किसान संविधान बचाओ दिवस मनाएंगे। बहुजन समाज के लोग किसानों के साथ
मिलकर मानव श्रृंखला बनाएंगे और आज के धरने का नेतृत्व बहुजन समाज के लोग
ही करेंगे। केएमपी पर धरने के साथ-साथ गुडग़ांव में भी पूर्व की भांति
धरना जारी रहा। धरने पर बैठने वालों में योगेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह,
जयप्रकाश रेहडू, अरुण शर्मा एडवोकेट, राजवीर कटारिया, डा. सारिका वर्मा,
अमित पंवार, आरसी हुड्डा, मनीष मक्कड़ आदि शामिल रहे।

Comment here