गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए केंद्र
व प्रदेश सरकारों ने राहत कोष में अपनी सामथ्र्यनुसार दान देने की घोषणा
की हुई है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में समृद्धशाली लोगों,
समाजों व संस्थाओं तथा प्रतिष्ठानों द्वारा यथासंभव धनराशि दी जा रही है।
सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी मुश्किल की इस घड़ी में सहयोग करने में
पीछे नहीं हैं। अखिल भारतवर्षीय श्री चौरसिया ब्राह्मण महासभा ने भी अपने
सदस्यों के सहयोग से एकत्रित की गई 2 लाख 52 हजार की धनराशि कोरोना वायरस
से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दी है। संस्था के पूर्व
महामंत्री कुलदीप शर्मा का कहना है कि राहत कोष में संस्था द्वारा यह
पहली किश्त दी गई है। इसके बाद भी संस्था के सदस्यों से और भी धनराशि
एकत्रित की जा रही है, जिसे शीघ्र ही प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा
जाएगा। उनका कहना है कि कोरोना वैश्विक आपदा के समय संस्था राष्ट्रहित व
समाजहित में हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है। संस्था के राष्ट्रीय
महामंत्री प्रदीप शर्मा ने भी संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह
किया है कि वे अपनी ओर से समुचित धनराशि की व्यवस्था करें, ताकि दूसरी
किश्त के रुप में इस धनराशि को भी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष
में मानवता के कल्याण के लिए भेजा जा सके।
Comment here