गुडग़ांव, नगर निगम के अधीन चलने वाली गौशाला का संचालन अब
संगेल नूंह स्थित श्री चेतनदास गौसंवर्धन संस्थान करेगा।
नगर निगम के
संयुक्तायुक्त ने विधिवत रुप से गौशाला का संचालन संस्थान
के कार्यकारी
अध्यक्ष एवं गौसेवा आयोग हरियाणा के सदस्य पूरण यादव
लोहचब को सौंप दिया
है। करीब 14 एकड़ में 2 स्थानों पर फैली कार्टरपुरी
गौशाला में करीब 3
हजार गौवंश हैं। लोहचब का कहना है कि गौशाला का संचालन
लेने का उद्देश्य
गौसंरक्षण और गौसंवर्धन को बढ़ावा देना है। गौमाता
के प्रति लोगों की
आस्था को भी बढ़ाया जाएगा। गौशाला में रोजगार भी उपलब्ध
कराए जाएंगे और
पंचगव्य से घरेलू व औषधिय उपचार के साधनों की व्यवस्था
भी की जाएगी।
गौरतलब है कि संगेल गौशाला में 5 हजार के करीब गौवंश
है, जिसकी देखरेख
उद्यमी व गौसेवक प्रमोद राघव करते आ रहे थे, लेकिन
अब प्रमोद राघव के
अमेरिका चले जाने से गौशाला का कार्यभार पूरण यादव
को सौंपा गया है।

https://t.me/s/beEFCaSiNo_OfFICiALS