NCRदेशराज्य

श्रमिकों की समस्याओं को लेकर ट्रेड यूनियन काउंसिल 3 को करेगी मिनी सचिवालय पर धरना प्रदर्शन

गुडग़ांव, श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली
ट्रेड यूनियन ऑफ काउंसिल की बैठक का आयोजन श्रमिक संगठन इंटक के कार्यालय
में प्रदेशाध्यक्ष अमित यादव की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें विभिन्न
श्रमिक संगठनों से संबंधित काउंसिल के सदस्य शामिल हुए। काउंसिल के सदस्य
कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि बैठक में सबसे पहले चीनी सैनिकों के साथ
झड़प में शहीद हुए सैनिकों को मौन श्रद्धांजलि दी गई और केंद्र सरकार से
आग्रह किया कि चीन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि वह इस प्रकार की
कायरतापूर्ण घटना को अंजाम न दे सके। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश
सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के
आह्वान पर आगामी 3 जुलाई को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 जुलाई को मिनी सचिवालय पर
धरना-प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा, जिसमें औद्योगिक
क्षेत्रों के विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों की मांगों को
उठाया जाएगा और सरकार से आग्रह किया जाएगा कि श्रमिकों की मांगों पर
विचार कर उन्हें लागू किया जाए। बैठक में लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को
प्रतिष्ठानों द्वारा वेतन न दिए जाने पर भी चर्चा की गई। श्रमिक नेताओं
का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को बड़ी समस्याओं का सामना करना
पड़ा है। लॉकडाउन की अवधि का उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, अपितु
प्रतिष्ठान के संचालक श्रमिकों को नौकरी से निकाल रहे हैं और श्रम विभाग
आंखे बंद कर बैठा है। बैठक में काउंसिल के कुलदीप जांघू, वजीर सिंह, एसएन
दहिया, वीएस यादव, रामनिवास यादव, कंवरलाल यादव आदि शामिल हुए।

Comment here