NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

श्रद्धालु भगवान शिव व पार्वती की करेंगे आराधना

गुडग़ांव, देवों के देव महादेव को समर्पित सावन माह
रविवार से शुरु हो गया है। आज सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं
द्वारा व्रत रखकर अपने भगवान शिव की आराधना भी की जाएगी। कोरोना वायरस को
देखते हुए अधिकांश श्रद्धालु अपने घरों में ही भगवान शिव की आराधना
करेंगे। हालांकि श्रद्धालुओं के लिए कोरोना से बचाव के लिए जारी
दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर आदि भी खोल दिए गए हैं, लेकिन
मंदिरों में एक समय में श्रद्धालुओं के मंदिर में जाने की संख्या सीमित
कर दी गई है। श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी कराने के लिए भगवान शिव का
जलाभिषेक तिल व दूध के साथ करेेंगे। इस वर्ष सावन माह में 4 सोमवार पड़
रहे हैं। सुयोग्य वर की अभिलाषा में युवतियां भी सावन माह के सोमवारों का
व्रत रखती हैं। बहुत सी युवतियां तो पूरे सावन माह का ही व्रत रखकर भगवान
शिव व मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं, ताकि उन्हें सुयोग्य वर की
प्राप्ति हो सके।

Comment here