NCRNewsTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

श्याम लात चौपाल की दूसरी मंजिल के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

गुरुग्राम।मनोहर नगर क्षेत्र स्थित श्याम लात चौपाल की दूसरी मंजिल का उद्घाटन किया गया। दूसरी मंजिल के निर्माण कार्य की आधारशिला स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा द्वारा रखी गई। क्षेत्र के समाजसेवी व पूर्व नगर पार्षद धर्मवीर बागोरिया का कहना है कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के 36 बिरादरियों के लोग शामिल हुए। विधायक ने आश्वस्त किया कि दूसरी मंजिल के निर्माण कार्य में वे पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी बिरादरियों को साथ लेकर चलती है और सभी का मान-सम्मान भी करती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर निगम पार्षद उषा रानी, धर्मशाला के प्रधान कपिल सैनी, जितेंद्र वर्मा, ोम प्रकाश वर्मा, जवाहर खरबंदा, डॉ. अमर सिंह, प्रेम रोहिल्ला, इंद्रजीत लखेरा, प्रेम बंजारा, लोक राम, अमरीक सिंह, अशोक पांचाल, रामफाल पंडित जी, सुरेंद्र शर्मा, उदय सैनी, विकास प्रजापत, तिलक सेन, परवेश बागोरिया, हर्षित राय, मनीष आनंद आदि मौजूद रहे।