NCRTechnologyअर्थव्यवस्थादेशराज्य

शिक्षक नए छात्रों के आधार कार्ड बनवाएंगे सरल केंद्रों से

गुडग़ांव, प्रदेश के शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि राजकीय स्कूलो में घटती
छात्रों की संख्या को देखते हुए स्कूलों में छात्रों के एडमिशन को लेकर
अभियान चलाएं और अधिक से अधिक छात्रों के विभिन्न कक्षाओं मे एडमिशन
कराएं। निदेशालय ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले
छात्रों का आधार कार्ड स्कूल के शिक्षक ही बनवाएं। सरल केंद्रों पर
छात्रों के आधार कार्ड बनवाए जा सकते हैं। निदेशालय का कहना है कि कई
प्रवासी अभिभावक ऐसे हैं, जिनके पास बच्चों की पहचान से जुड़े पर्याप्त
दस्तावेज नहीं हैं, इसलिए वे छात्रों के आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे
हैं। छात्रों के एडमिशन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसलिए बिना
दस्तावेजों के एडमिशन भी कराए जा रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के
लिए आधार कार्ड जरुरी है। इसलिए शिक्षक सरल केंद्रों से छात्रों के आधार
कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगे, ताकि राजकीय स्कूलों में पर्याप्त संख्या
में नए छात्रों के दाखिले हो सकें।

Comment here