अध्यात्मदेशस्वास्थ्य

शहीदी दिवस मनाया गया धूमधाम से क्षेत्रवासियों ने अर्पित किए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धासुमन

गुडग़ांव, राजेंद्रा पार्क स्थित कार्यालय में शहीदी
दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला,
पुरुष व युवा शामिल हुए और उन्होंने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव
को श्रद्धासुमन अर्पित किए। समाजसेवी राजेश पटेल ने कहा कि देश की आजादी
के लिए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।
उन्होंने ब्रिटिश सरकार का सामना किया, युवाओं के लिए वे प्रेरणादायक
हैं। आज के दिन उनकी इस कुर्बानी को सभी युवाओं को याद रखना चाहिए।
उन्होंने देश में शांति, सदभाव का सपना देखा था, जहां व्यक्ति द्वारा
व्यक्ति का शोषण नहीं होगा। उनके सपने को हम साकार करेंगे, तो वही शहीदों
को सच्ची श्रंद्धाजली होगी। उन्होंने कहा कि हमें उनके बलिदान को कभी
नहीं भुलाना चाहिए। आने वाली पीढ़ी को देशभक्ति की शिक्षा देनी चाहिए।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मिथलेश, देवेन्द्र पंवार, सुशील राजन,
रवि तोमर, रंजीत, अखिलेश सिंह, रजत कुमार, राहुल राज, राजेश पटेल, रिया,
उर्मिला, रेनू, रितू, रूपा, शीतल, बेवी, रिया आदि शामिल रहे।

+�*,���!�c��RIPЉ����P�/� �F�����M

Comments (1)

  1. Deprivation of these higher levels of salt for several months results in a preference for less salt priligy fda approval

Comment here