NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं बिजली के अघोषित कट शहरवासी हैं परेशान

गुरुग्राम, प्रदेश सरकार दावे करती रही है कि प्रदेश में
बिजली की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस सबके बावजूद भी गुडग़ांव जिले के
विभिन्न क्षेत्रों में अघोषित बिजली के कट लगने पिछले काफी समय से शुरु
हो गए थे, जो अभी तक भी जारी हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां
क्षेत्रवासियों को अघोषित बिजली के कट व लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान
होना पड़ रहा है। बिना आंधी-तूफान के भी विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के
अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। आवासीय सैक्टरों के निवासियों को भी बिजली की
समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लो व हाई वोल्टेज के कारण लोगों के
बिजली के घरेलू उपकरण भी फुक रहे हैं। आवासीय सैक्टर 46 के निवासी बिजली
की समस्या का सामना कई वर्षों से करते आ रहे हैं। क्षेत्र की आरडब्ल्यूए
भी बिजली समस्या का समाधान कराने के लिए बिजली निगम के उच्चाधिकारियों तक
से भी कई बार शिकायत कर चुकी है और ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं, लेकिन
उनकी समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। जब शहरी क्षेत्र में
ही बिजली आपूर्ति की यह हालत है तो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में क्या
हाल होगा, इसका अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है।

Comment here