गुडग़ांव, माजिक संस्था विप्र फाउण्डेशन ने गुडग़ांव के
ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम को एक वर्ष के लिए गोद लेने का निर्णय लिया है,
ताकि वृद्धाश्रम में रह रही महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना
न करना पड़े। संस्था के अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ का कहना है कि पूरा देश
कोरोना संकट से जूझ रहा है। ऐसे में संस्था ने वृद्धाश्रम में रह रही
करीब 30 वृद्धाओं के लिए भोजन आदि की व्यवस्था का संपूर्ण दायित्व का
निर्वाह करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि संस्था के योगेश
कौशिक, राजेश शर्मा, दयाचंद वशिष्ठ, नरेंद्र गौड़, अनिल अत्री, सुशील
जोशी, संजय शर्मा, गोविंद वशिष्ठ, सत्यनारायण शर्मा आदि को इस निर्णय को
सफल बनाने से संबंधित जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। उनका कहना है कि पुण्य
के इस कार्य में संस्था के सभी सदस्य पूरा सहयोग करेंगे।

https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/IZZI_officials
https://t.me/s/iGaming_live/4875