गुडग़ांव, नौकरी पेशा व
बाजार की बदलती जरुरतों और
अकादमिक पाठ्यक्रम के बीच अंतर पाटने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में
प्रयासरत देश की पहली और एकमात्र यूनिवर्सिटी वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ
डिजायन ने अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों में
कई नए और विशेष पाठ्यक्रम शुरु किए हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय
गुप्ता का कहना है कि ऐसे पाठयक्रमों को शुरु किया गया है जो रोजगार परक
हों। डिजायन उद्योग का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसलिए परिवहन
डिजायन, उत्पाद डिजायन, गैम डिजायन जैसे पाठ्यक्रमों शुरुआत की गई है। इस
अकादमिक सत्र से ये पाठ्यक्रम शुरु हो जाएंगे, जिनसे कारपोरेट व अकादमिक
क्षेत्र के अंतर को पाटने में मदद मिलेगी।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3551
https://t.me/s/Legzo_officials
https://t.me/kazino_s_minimalnym_depozitom/18