गुडग़ांव, असहाय महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने में
प्रयासरत वन स्टॉप सेंटर (सखी) अहम भूमिका निभा रहा है। गुडग़ांव स्थित
केंद्र की व्यवस्थापक पिंकी का कहना है कि एक गुमशुदा महिला को केंद्र ने
उसके परिजनों से मिलवाने का कार्य किया है। महिला गत 15 मई से सैक्टर 10
स्थित सिविल अस्पताल में रह रही थी। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था।
वन स्टॉप सेंटर की नोडल अधिकारी डा. अल्का सिंह द्वारा महिला को वन स्टॉप
केंद्र में भेजा गया था। उनका कहना है कि उन्होंने महिला की काउसिलिंग की
और उसके रहने की व्यवस्था भी केंद्र द्वारा की गई। महिला के साथ कोई उसका
परिजन भी नहीं था और वह अपने घर जाना चाहती थी। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा
पुलिस से संपर्क किया गया। काफी भागदौड़ के बाद पाया गया कि मानसिक रुप
से परेशान इस महिला की गुमशुदा रिपोर्ट जिले के सोहना पुलिस थाना में
दर्ज है। वहां से परिजनों को जानकारी दी गई और उनसे संपर्क करने के बाद
महिला को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक
पिंकी का कहना है कि केंद्र महिलाओं से संबंधित इस प्रकार के मामलों का
निपटारा पिछले काफी समय से करता आ रहा है। उनका यही मानना है कि असहाय
महिलाओं को उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचा दिया जाए।
Comment here