NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

लोगों की लापरवाही से ही फिर से बढऩा शुरु हो गया है कोरोनाइस वर्ष मार्च में मिल रहे हैं सबसे अधिक कोरोना संक्रमित

गुरुग्राम, कोरोना महामारी के मामलों में फिर से वृद्धि
होनी जारी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती
ही जा रही है। वीरवार को जहां 81 नए मामले सामने आए, वहीं 39 कोरोना
पीडि़त स्वस्थ भी हुए। इस माह के 11 दिनों में कोरोना संक्रमितों की
संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 359 तक
जिले में पहुंच चुकी है। पिछले 2 माह में सबसे ज्यादा संक्रमित मार्च में
ही मिल रहे हैं। कोरोना के दोबारा से लौटने का कारण लोगों की लापरवाही
बताई जा रही है। लोगों ने जहां सामाजिक दूरी का पालन करना बंद कर दिया
है, वहीं वे केवल चालान कटने के भय से मास्क फेस मास्क का प्रयोग अवश्य
कर रहे हैं। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना से बचाव के
लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने का आग्रह भी करता आ रहा है, लेकिन
लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। रिकवरी रेट भी घटता जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निजी अस्पतालों
को अपने यहां सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। उनसे यह आग्रह भी
किया गया है कि वे अपने अस्पतालों में कोरोना पीडि़तों के लिए अतिरिक्त
बेड की व्यवस्था भी अवश्य करें, ताकि जरुरत पडऩे पर कोरोना पीडि़तों को
परेशान न होना पड़े। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 59 हजार
610 पर पहुंच गई है और इनमें से 58 हजार 738 ठीक भी हो चुके हैं। अधिकांश
मरीज होम आईसोलेशन में ही उपचार ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की
कोरोना जांच का सिलसिला जारी रखा हुआ है। यदि कोरोना के बढऩे की यही
स्थिति रही तो जिला प्रशासन को कंटेनमेंट जोन बढ़ाने पड़ सकते हैं। इसकी
व्यवस्था भी प्रशासन कर रहा है। उधर वैक्सीनेशन देने का सिलसिला जारी है।

Comment here