NCRक्रिकेटदेश

लॉकडाउन के 15वें दिन भी प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मी दिखाई दिए मुस्तैद लॉकडाउन का कराया जा रहा है पूरा पालन आवश्यक वस्तुओं का नहीं है जिले में कोई अभाव प्रशासन है पूरी तरह से गंभीर

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन
की घोषणा केंद्र व प्रदेश सरकारों ने की हुई है, ताकि लोग घरों में रहकर
कोरोना के संभावित प्रकोप से बच सकें। गुडग़ांव में लॉकडाउन के 15वें दिन
भी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिया। पुलिसकर्मी व प्रशासनिक
अधिकारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी को सही ढंग से अंजाम
देते दिखाई दिए। शहर की सभी सडक़ें सूनी पड़ी हैं। यही हाल ग्रामीण
क्षेत्रों का भी है। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन को सफल
बनाने के लिए कमर कसी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को घरों
में रहने की सलाह दी जा रही है। सलाह न मानने पर पुलिसकर्मी ऐसे लोगों से
सख्ती से भी पेश आते हैं, ताकि वे घरों में ही रहें और कोरोना के प्रकोप
में आने से बच सकें। उधर जिला प्रशासन ने भी सरकारी आदेशों का पालन करने
के लिए अपने स्तर पर कार्यवाही शुरु की हुई है। जहां जरुरतमंदों व
प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की हुई है, वहीं उनके लिए
शैल्टर होम भी बनाए हुए हैं। जिनमें उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा
जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है।
चौबीसों घंटे कोरोना वायरस के संभावित लोगों की जांच आदि भी की जा रही
है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि वे अफवाहों पर
ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्यवाही भी की
है। इसी प्रकार खाद्य सामग्री की उपलब्धता को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी
तरह से गंभीर है। खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानों, मदर
डेयरी, रिलायंस जैसे स्टोर्स पर भी प्रशासन की पूरी नजर है। कुछ स्टोरों
के खिलाफ प्रशासन ने अनियमितताएं पाने पर कार्यवाही भी की है। प्रशासन का
कहना है कि किसी भी प्रकार की मुनाफाखोरी सहन नहीं की जाएगी।

Comment here