NCRअर्थव्यवस्थादेश

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कानूनी सहायता देने का बीड़ा उठाया

गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर कोरोना वायरस
के प्रकोप से बचाव करने वाले लोगों के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
के अभ्यासी अधिवक्ता अरमान लाम्बा ने गुडग़ांव की लीगल ऐड सैल के सदस्यों
के साथ मिलकर ऑनलाइन समस्याओं का निराकरण करने का बीड़ा उठाया है। अरमान
लाम्बा का कहना है कि वह अपनी टीम व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर
लॉकडाउन के दौरान घरों में रह रहे लोगों की समस्याओं का समाधान ऑनलाइन
कराने का प्रयास करेंगे। उन लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी दी
जाएगी। क्योंकि लॉकडाउन के चलते सभी जिला अदालतें बंद हैं। ऐसे में
कानूनी सहायता मिलनी संभव नहीं है। इसी सब को देखते हुए यह प्रयास किया
गया है।

Comments (3)

  1. Bạn có thể xem live với hơn 200+ trận đấu siêu hấp dẫn như: 888SLOT Cyber Alliance Cup, Open Fire All Stars, Demacia Cup, LCK,… Chúng tôi cho phép người chơi so sánh tỷ lệ cược trước khi vào tiền đồng thời, xem nhanh kèo từ 3-4 ngày để vào ăn được bộn tiền khi chiến thắng. TONY12-16

Comment here