NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

लॉकडाउन के चलते जरुरतमंद लोगों को खाना व बच्चों को दूध कराया जा रहा है उपलब्ध

गुडग़ांव, लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैं।
जरुरतमंदों को भोजन आदि की कोई समस्या उत्पन्न न हो, कोई भूखा न रहे इसके
लिए जिला प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से भोजन आदि उपलब्ध
कराने का अभियान शुरु किया हुआ है। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों व
झुग्गी-झौंपडिय़ों में रहने वाले लोगों को पका-पकाया भोजन व खाद्य सामग्री
उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में रेवा फाउण्डेशन एवं साईं सेवा
फाउण्डेशन निरंत जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। संस्था
के अध्यक्ष रवि बंसल का कहना है कि भोजन वितरित करते समय उन्हें यह एहसास
हुआ था कि बड़ों को तो भोजन मिल जाता है, लेकिन छोटे बच्चों को दूध आदि
की आपूर्ति नहीं हो रही है तो इसलिए पालम विहार व अन्य क्षेत्रों स्थित
जरुरतमंद लोगों के बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराया गया। भोजन वितरित करने
में पालम विहार क्षेत्र के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने
बड़ा सहयोग किया। सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए जरुरतमंदों को भोजन
उपलब्ध कराया गया। लॉकडाउन के चलते गली-मोहल्लों में घूमने वाले कुत्ते
भी परेशान हो गए हैं। संस्था के सदस्यों ने इन कुत्तों को भी दूध आदि
पिलाया। इस कार्य में संस्था के अशोक अहलावत, रीता डागर, राम गोदिकर,
प्रमोद सैनी, नितिन वत्स, परमवीर, विपिन अहलावत, कार्तिक राव, घनु
अरोड़ा, कपिल गुप्ता, शेखर आदि का भी सहयोग रहा।

Comment here