गुडग़ांव, कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को
बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। गुडग़ांव में
लॉकडाउन के 19वें दिन भी शहर की अधिकांश सडक़ों पर जहां सन्नाटा पसरा रहा,
वहीं कई क्षेत्रों में कुछ लोग लॉकडाउन में बाहर निकलने के लिए
पुलिसकर्मियों से उलझते भी दिखाई दिए। हालांकि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन
को सफल बनाने के लिए पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद की हुई है, लेकिन कुछ
लापरवाह लोग अस्पताल व जरुरी सामान खरीदने का बहाना बनाकर लॉकडाउन को
पलीता लगाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। हालांकि पुलिस
प्रशासन ने इस प्रकार के लोगों से अब सख्ती से भी निपटना शुरु कर दिया
है। जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक वस्तुओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध
कराने का अभियान शुरु किया हुआ है। प्रशासन की सख्त हिदायत है कि बिना
आवश्यक कार्य के कोई अपने घरों से न निकले, लेकिन प्रशासन के इस आदेश का
कुछ लापरवाह लोग मजाक उड़ा रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने जहां ऐसे लोगों के
खिलाफ मामले भी दर्ज किए हैं और उनके वाहन भी इम्पाउण्ड किए गए हैं। ऐसे
वाहनों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल पहले
ही घोषणा कर चुके हैं कि लॉकडाउन में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की
जाएगी। यदि लोग समझाने से भी नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी
कार्यवाही की जाए, ताकि अन्य लोगों को तो कोरोना वायरस के प्रकोप से
बचाया जा सके। अक्सर देखने में आ रहा है कि सोहना-अलवर राजमार्ग व अन्य
क्षेत्रों में भी लोग अपने वाहनों में सवार होकर निकल जाते हैं और बहाना
बनाते हैं कि वे किसी बीमार को देखने जा रहे हैं या साथ में चलने वाला
व्यक्ति बीमार है। पुलिस ऐसे वाहनों की जांच कर उनसे प्रमाण मांगती है तो
वे कुछ नहीं दिखा पाते। ऐसे पुलिसकर्मी उनको वापिस घर भेज देते हैं। इस
प्रकार के लोग पुलिसकर्मियों से अक्सर उलझते दिखाई देते हैं। अब
पुलिसकर्मियों ने भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लॉकडाउन का पालन न
करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी शुरु कर दी है। शहरी तथा
ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम पूरी तरह से कार्य कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों
में एटीएम की सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं उन क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन
ने मोबाइल एटीएम वाहन संचालित कराने शुरु कर दिए हैं, ताकि लोगों को
बैंकिंग सुविधाएं उनके क्षेत्र में ही उपलब्ध हो सके और उन्हें लंबी दूरी
तय न करनी पड़े, ताकि वे कोरोना वायरस के प्रकोप से बच सकें।
Comment here