NCRअर्थव्यवस्थादेश

लॉकडाउन का 11वें दिन पूरे जिले में दिखाई दिया व्यापक प्रभाव शहर की सडक़ें पड़ी हैं सुनसान प्रशासन का है मानना, आम लोगों के सहयोग ही सफल हो रहा है लॉकडाउन गुडग़ांव में नहीं हुई है कोरोना पीडि़तों की संख्या में कोई वृद्धि

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के
लिए प्रदेश सरकार के 11वें दिन के लॉकडाउन का पूरे जिले में व्यापक
प्रभाव दिखाई दे रहा है। शहरी क्षेत्र में ही नहीं, अपितु ग्रामीण
क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं। लोग अपने घरों में ही
हैं, ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार की लॉकडाउन की घोषणा को सफल बनाया जा
सके। यह घोषणा जनहित में ही है। लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं, तभी
इस बीमारी से बचा जा सकता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ें भी
सुनसान पड़ी हैं। अति आवश्यक कार्यों से ही लोगों को घर से निकलने दिया
जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी शहरवासियों को समझा-बुझाकर
उन्हें घर में रहने की ही सलाह दे रहे हैं। यदि कोई प्रशासन के आदेशों का
उल्लंघन करता है तो उससे सख्ती से निपटने से भी अधिकारी व कर्मचारी पीछे
नहीं रहते। इसी सबका परिणाम है कि गुडग़ांव में कोरोना पीडि़तों की संख्या
में कोई वृद्धि नहीं हुई है। जो कोरोना के 10 पीडि़त करीब एक सप्ताह
पूर्व थे, उनमें वृद्धि नहीं हुई है और इनमें से भी 9 पीडि़त ठीक हो गए
हैं और घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों
की बिक्री पर भी पूरी नजर रखी हुई है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी
विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही भी कर रहे हैं और आदेशों का
उल्लंघन करने वाले दुकानदारों व प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की जा रही है।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कफ्र्यू जैसी स्थिति बनी हुई है। जिला
प्रशासन का दावा है कि आम जनता के सहयोग के कारण ही जिले में कोरोना
वायरस पीडि़तों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है। आने वाले समय में भी
प्रशासन आम जनता से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रखता है।

Comment here