NCRदेशराज्य

लायर्स यूनियन ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

गुडग़ांव, ऑल इंडिया लायर्स यूनियन की जिला कमेटी के
प्रधान अधिवक्ता राजेंद्र पाठक, महासचिव विनोद भारद्वाज व यूनियन के
कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सोमवार को उपायुक्त को सौंपकर
मांग की है कि सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता
प्रशांत भूषण को न्यायालय की अवमानना करने का दोषी ठहराया है। अधिवक्ताओं
ने ज्ञापन में मांग की है कि उनकी सजा को माफ किया जाए और महामहिम से ये
गुहार भी लगाई है कि अदालत की अवमानना कानून, 1971 को संशोधित किया जाए।
यह अवमानना कानून बहुत पुराना ब्रिटिश शासन से चला आ रहा है। उनका कहना
है कि प्रशांत भूषण अधिवक्ता को देने वाली सजा से स्पष्ट है कि यह
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बंधन है। अवमानना कानून में सुधार कर
वर्तमान जजों को भी इस कानून के दायरे में लाया जाए। जजों की
जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की जाएं। ज्ञापन में महामहिम से यह गुहार
लगाई गई है कि वह केंद्र सरकार को समुचित कार्यवाही करने के आदेश अवश्य
ही देंगे। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के प्रबीर भट्टाचार्य, सुमेर
सिंह, विशाल, इमरान खान आदि शामिल रहे।

Comment here