गुरुग्राम। जिले की गजराज सिंह साहनी एकेडमी परिसर में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सोहना, गुरुग्राम, पटौदी, रेवाड़ी, नजफगढ़ आदि क्षेत्रों के स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। एकेडमी के संचालक सुमित ने बताया कि प्रतियोगिेता में ज्ञान देवी पब्लिक स्कूल सैक्टर 10 के छात्रों ने पदक जीतकर ट्राफी अपने नाम की। छात्र निवेश, पारस, अरदान, प्रियांश यादव, काव्य आदि ने बेहतर प्रदश्रन कर पदक पर कब्जा जमाया और स्कूल तथा एकेडमी और अपने परिवार का नाम रोशन किया। पीटीआई राजकुमार ने कहा कि बच्चों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम यह रहा कि उन्होनें पदक पर कब्जा किया। भविष्य में भी इस प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विजेता खिलाडिय़ों को सुमित एवं रवि जांंघू ने पुरुस्कृत किया।