NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में जुटा है संगठन

गुडग़ांव, दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित
विभिन्न स्थानों पर सडक़ दुर्घटनाएं होती रही हैं। हालांकि गुडग़ांव
यातायात पुलिस सडक़ दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए भरसक प्रयास भी
कर रही है। जहां वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही
है, वहीं उनसे आग्रह भी किया जा रहा है कि वे वाहन की गति नियंत्रित
रखें, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सामाजिक संस्थाएं भी इस कार्य
में अपना योगदान देने में लगी हैं। इसी क्रम में सेफर रोड्स फॉर गुडग़ांव
एवं ट्रैक्स नामक संगठनों ने हीरो होण्डा चौक पर सुरक्षा के कई उपाय भी
किए हैं। संस्था के अनुराग कुलश्रेष्ठ का कहना है कि हीरो होण्डा चौक पर
जहां जेब्रा क्रॉसिंग बनाए गए हैं, वहीं बेरिकेट्स एवं रिफ्लेक्टिव टेप्स
भी लगाए गए हैं जिससे होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उनका ये भी
कहना है कि हीरो होण्डा चौक पर सडक़ पार करने वाले लोगों को सुरक्षित
मार्ग उपलब्ध कराने में भी संस्था प्रयासरत है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर
स्थित सिरहौल बॉर्डर, एटलस चौक, इफ्को चौक, सिग्रेचर टॉवर चौक, नरसिंहपुर
व खांडसा के सामने, खेडक़ीदोला के निकट, मानेसर व पंचगांव के चौक,
बिलासपुर चौक के निकट भी अक्सर सडक़ दुर्घटनाएं होती रही हैं। उनका मानना
है कि यदि सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं तो सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा
सकती है। संगठन वाहन चालकों को भी इस बारे में जागरुक करने में जुटा है।

Comment here