अर्थव्यवस्थादेश

राजकीय बहुतकनीकी मंडकोला एवं उटावड़ की संयुक्त वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह

सुखदेव तेवतिया हथीन ……राजकीय बहुतकनीकी मंडकोला एवं उटावड़ की संयुक्त वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता- 2020 का समापन  शुक्रवार को हुआ इस प्रतियोगिता का समापन  मुख्य अतिथि नरेंद्र बिधूड़ी, मंत्री प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा किया गया।  नरेंद्र बिधूड़ी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर आए छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार बांटकर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने छात्र-छात्राओं  एवं स्टाफ मेंबर को खेलों के महत्व तथा शरीर को फिट रखने पर बल दिया। मुख्य अतिथि महोदय ने प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चेची द्वारा तकनीकी शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं छात्र छात्राओं को प्रदान की गई सुविधाओं के लिए किए गए उनके प्रयासों की सराहना की । इस अवसर पर प्रधानाचार्य  प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने आए हुए विभिन्न गांवों के सरपंचों का धन्यवाद किया तथा दोनों संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों से दाखिला दिलवाने के लिए आवाहन किया।  प्रधानाचार्य महोदय ने 100% प्लेसमेंट करवाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि  छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हथीन मार्किट कमेटी के चेयरमैन लेखराज सहरावत , देवी सरपंच मंडकोला,  आस मोहम्मद  सरपंच उटावड़,  राम प्रसाद सरपंच बहीन,   रतन सिंह पूर्व सरपंच,  महावीर सरपंच बमनीखेड़ा,   प्रताप सरपंच मंडोरी उपस्थित रहे।  सभी ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया तथा ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला दोनों कॉलेजों में करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में  महेंद्र सिंह डिप्टी सुप्रिडेंट ऑफिस ,  नारनौल  मलखान सिंह,  राजकीय बहुतकनीकी, नारनौल उपस्थित थे।  संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगितों मे हाई जंप में प्रथम स्थान ओमवीर मंडकोला द्वितीय स्थान स्वयं उटावड़ तृतीय स्थान सौरभ उटावड़ ने प्राप्त किया हाई जंप गर्ल्स में प्रथम  स्थान इशरत उटावड़, द्वितीय स्थान नीतू,  मंडकोला तथा तृतीय स्थान नाजिया उटावड़ ने प्राप्त किया । डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान ओमवीर मंडकोला, द्वितीय स्थान नवीन मंडकोला तथा स्वयं उटावड़ ने प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो गर्ल्स में प्रथम स्थान सुनीता मंडकोला द्वितीय स्थान खैरुन्निसा उटावड़ तृतीय स्थान नीतू मंडकोला ने प्राप्त किया। 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान शोएब उटावड़, द्वितीय स्थान पुष्पेंद्र उटावड़ तथा तृतीय स्थान आसिफ उटावड़ ने प्राप्त किया। 200 मीटर स्टाफ रेस में प्रथम स्थान अंकित बल्हारा मंडकोला,  द्वितीय स्थान राहुल कौशिक मंडकोला तथा तृतीय स्थान रविंद्र मंडकोला ने प्राप्त किया। शॉट पुट स्टाफ में प्रथम स्थान  बीएस कदम मंडकोला,  द्वितीय स्थान श्री सतीश डागर मंडकोला , तृतीय स्थान विकास डागर उटावड़ ने प्राप्त किया। 200 मीटर आउटसोर्स स्टाफ रेस में जयराम उटावड़ प्रथम,  जीतू मंडकोला द्वितीय,  तथा बलविंद्र सरोत, मंडकोला तृतीय स्थान पर रहे। बेस्ट एथलीट  शोएब उटावड़ , बेस्ट एथलीट( गर्ल्स)   खैरुनिशा उटावड़ और प्रीति मंडकोला ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।

 

Comment here