NCRअर्थव्यवस्थादेश

मोमबत्ती व दीयों की हुई खूब बिक्री

गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने
के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंधकार से प्रकाश की ओर अपने घरों
में दीपमाला के माध्यम से उजाला करने के लिए रविवार को घोषणा की हुई है।
हालांकि लोगों ने अपने घरों में दीपक व मोमबत्ती की व्यवस्था घोषणा के
बाद से शुरु कर दी थी। दीपक की व्यवस्था करने को ध्यान में रखते हुए
रविवार की प्रात: रेहड़ी चालक रेहडिय़ों में लोग विभिन्न कालोनियों में
दीपकों की बिक्री करते दिखाई दिए। लोगों ने अपनी जरुरत के हिसाब से उनसे
दीये भी खरीदे। ऐसी व्यवस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिली
है। इसी प्रकार विभिन्न कालोनियों स्थित दुकानों पर भी मोमबत्तियों की
खरीद के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। हालांकि दुकानदार सोशल
डिस्टेसिंग मैनटेन करने का आग्रह इन मोमबत्ती खरीदने वालों से भी करते
दिखाई दिए। गलियों व क्षेत्रों की दुकानों पर मोमबत्ती, सरसों का तेल आदि
की खूब बिक्री हुई। हालांकि दुकानदारों ने मोमबत्ती व सरसों के तेल की
व्यवस्था प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद करनी शुरु कर दी थी।

�शि की व्यवस्था करें, ताकि दूसरी
किश्त के रुप में इस धनराशि को भी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष
में मानवता के कल्याण के लिए भेजा जा सके।

Comment here