गुडग़ांव, गुडग़ांव जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव
मामलों पर
जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रित किए जाने से जिलेवासी राहत
महसूस कर रहे
हैं। जिले में कोरोना पीडि़तों के स्वस्थ होने की दर में भी
लगातार वृद्धि
होती जा रही है। यह वृद्धि करीब 62 प्रतिशत बताई जा रही
है। इस सबसे
उत्साहित होकर जिला प्रशासन ने शॉपिंग माल्स को खोलने का
निर्णय लिया
है। गुडग़ांव में अगले सप्ताह सभी मॉल्स आवश्यक
दिशा-निर्देशों
की शर्तों का पालन कराने के साथ खोल दिए जाएंगे। कोरोना
महामारी के
चलते करीब 3 माह पूर्व मॉल्स को बंद कर दिया गया था। हालांकि
अनलॉक वन के
दौरान देश के विभिन्न प्रदेशों स्थित शहरों के मॉल्स को गत 8
जून को ही
खोल दिया गया था, लेकिन गुडग़ांव में कोरोना के बढ़ते मामलों को
देखते हुए
जिला प्रशासन ने मॉल्स खोलने का निर्णय लंबित रखा था, लेकिन अब
जिला प्रशासन
ने कोरोना पीडि़तों की कम संख्या व उनके स्वस्थ होने की दर
में वृद्धि
होने के कारण मॉल्स को खोलने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन
के इस निर्णय
से शहरी क्षेत्र स्थित शॉपिंग मॉल्स के संचालक काफी
उत्साहित दिखाई
दे रहे हैं। उनका मानना है कि प्रशासन ने मॉल्स को खोलने
में जो देरी
की है, वह लोगों के हित में ही रही है। स्वास्थ्य सर्वोपरि
है। उनका कहना
है कि सरकार जो दिशा-निर्देश जारी करेगी, उसका पूरा पालन
कराया जाएगा।
मॉल्स में सामाजिक दूरी का पालन कराना आसान रहेगा। क्योंकि
बाजारों की
अपेक्षा मॉल्स में आने वाले लोगों से सामाजिक दूरी का पालन
आसानी से कराया
जा सकता है। इन मॉल संचालकों का कहना है कि देश की
राजधानी दिल्ली
व देश के विभिन्न प्रदेशों में जून माह के प्रथम सप्ताह
से ही मॉल
खोले जा चुके हैं। मॉल्स में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता
है। 3 माह
तक कोरेाना वायरस के कारण मॉल्स बंद रहे हैं, जिसका भारी
आर्थिक नुकसान
मॉल संचालकों को उठाना पड़ा है। इनका यह भी कहना है कि
आवश्यक दिशा-निर्देशों
का तो पालन किया जाएगा ही, साथ ही मॉल्स को
सैनिटाइज आदि
भी कराया जाएगा, ताकि मॉल्स में कोरोना के प्रभाव को रोका
जा सके और
मॉल्स में आने वाले उपभोक्ता स्वस्थ रहें। उधर जिला प्रशासन का
मानना है कि
मॉल्स संचालक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पूरा पालन
करेंगे। मॉल
में आने वाले लोगों से जहां सामाजिक दूरी बनाए रखने में की
प्रक्रिया
का पालन कराएंगे, वहीं फेस मास्क आदि के इस्तेमाल पर भी विशेष
ध्यान देंगे।
समय-समय पर जिला प्रशासन के अधिकारी विभिन्न मॉल्स में जाकर
निरीक्षण कर
सकेंगे कि प्रशासन के आदेशों का पालन हो रहा है कि नहीं।
Comment here