NCRUncategorizedदेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

मेगा पौधारोपण अभियान के तहत अरावली क्षेत्र में 150 एकड़ भूमि को लिया गोद : मनीष अग्रवाल

गुरुग्राम।पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने व बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें तथा सामाजिक संस्थाएं भी जुटी हुई हैं। इसी क्रम में हरियाणा के रियल एस्टेट का प्रतिनिधित्व करने वाली कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) की प्रदेश इकाई ने पर्यावरण संरक्षण और सतत शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार के वन विभाग के सहयोग से मातृ वन परियोजना के तहत मेगा पौधारोपण अभियान के लिए हाथ मिलाया है। गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच अरावली क्षेत्र की 150 एकड़ जमीन पर पौधारोपण किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य अरावली पर्वतमाला व गुरुग्राम शहर को एक हरा-भरा आश्रय स्थल बनाना है। इस कार्यक्रम का शनिवार को विधिवत रुप से शुभारंभ भी हो गया। क्रेडाई हरियाणा के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल का कहना है कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल, भूपेंद्र यादव, प्रदेश के केबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह व उच्चाधिकारियों ने आयोजित समारोह में इस परियोजना का शुभारंभ भी कर दिया है। उनका कहना है कि मातृ वन परियोजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग, क्रेडाई एचआर और क्रेडाई नेशनल के सीएसआर फाउंडेशन के माध्यम से 150 एकड़ भूमि के रखरखाव और उसमें पौधारोपण कर सहयोग देगा। यह पहल हरियाणा के पर्यावरणीय प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।