NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

मारुति सुजूकी प्रबंधन ने रेलवे स्टेशन के कनेक्टिड मार्ग पर जनसमस्याओं का कराया समाधान

गुरुग्राम, सामाजिक संस्था ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन
जनहित के कार्यों में जुटी है। संस्था के संस्थापक अजय शर्मा का कहना है
कि संस्था जहां मानव कल्याण में जुटी है, वहीं बढ़ते प्रदूषण को कम करने
व पर्यावरण के विषय में लोगों को जागरुक करने तथा बेजुवानों की देखभाल
में भी योगदान दे रही है। संस्थापक अजय शर्मा का कहना है कि स्थानीय
रेलवे स्टेशन के साथ मारुति सुजूकी यार्ड से कनेक्ट मार्ग पर आने-जाने
में लोगों को विशेषकर महिलाओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता
था। इस मार्ग पर पिछले कई वर्षों से स्ट्रीट लाईटें भी बंद पड़ी थी।
रात्रि में सदैव भय बना रहता था कि कोई असामाजिक तत्व कोई अप्रिय घटना
घटित न कर दे। इसको लेकर उन्होंने क्षेत्र के निगम पार्षद, रेलवे स्टेशन
के अधीक्षक व अन्य क्षेत्रवासियों से भी आग्रह किया था, लेकिन समस्या का
समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा था तो इसी को लेकर उन्होंने मारुति सुजूकी
के चेयरमैन आरसी भार्गव को मेल के माध्यम से अवगत कराया। उनका कहना है कि
मारुति के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर सभी समस्याओं का समाधान भी
एक दिन के भीतर ही कर दिया है। लाईटों की व्यवस्था भी हो गई है, अब लोगों
को इस मार्ग से जाने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना भी नहीं
करना पड़ रहा है।  अजय शर्मा का कहना है कि यह सब वे किसी प्रलोभन के
वशीभूत नहीं करते, अपितु संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर आत्म संतुष्टि
के लिए समाजसेवा करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान भी
संस्था ने अन्य संस्थाओं के सहयोग से जरुरतमंदों की बड़ी सेवा की है और
इस कार्य में भागीदारी करने वाले समाजसेवियों को विभिन्न कार्यक्रमों का
आयोजन कर उनमें सम्मानित भी कराया है। उनका कहना है कि लोगों की सोच
सकारात्मक होनी चाहिए। नकारात्मकता से जहां वे खुद परेशान रहते हैं, वहीं
दूसरे भी उनके कार्यों से प्रभावित अवश्य होते हैं। गौ संरक्षण में भी
संस्था बढ़-चढक़र भाग ले रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि
जनहित के कार्यों में वे संस्था को सहयोग करें।

Comment here