गुडग़ांव, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं
द्वारा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए बुधवार को कई
कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ऑटो मोबाइल क्षेत्र की
अग्रणी मारुति सुजूकी के गुडग़ांव स्थित प्लांट की मारुति उद्योग कामगार
यूनियन ने सैक्टर 18 स्थित पालम गुडग़ांव रोड पर पौधारोपण कार्यक्रम का
आयोजन किया। यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि यूनियन के
सदस्यों के सहयोग से सडक़ के किनारे नीम, बरगद, पिल्सन, अशोक सहित दर्जनों
पौधे रोपित किए गए। रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारियां भी
सदस्यों को सौंपी गई। श्रमिक नेता कुलदीप जांघू का कहना है कि जून के
महीने में भीषण गर्मी होती है, ऐसे में हर प्राणी छाया की तलाश करता है,
ताकि उसे गर्मी से कुछ राहत मिल सके। यह तभी संभव हो पाएगा, जब सडक़
किनारे पौधारोपण किया जाए। हालांकि पूर्व में सडक़ किनारे बड़े और घने
वृक्ष होते थे, लेकिन सडक़ चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गए। अब सभी को सामूहिक
रुप से पुन: प्रयास करने होंगे। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो इंसान भी
तभी सुरिक्षत रह सकते हैं। आयोजन को सफल बनाने में ओम्कारेश्वर, सचिन,
पंकज, नरेंद्र, ललित, सूर्यप्रकाश, पवन, जोयन्तो, आशीष, आनंदो आदि का
सहयोग रहा।
Comment here