NCRदेशराज्य

मामला शराब घोटाले का उप मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर दे देना चाहिए इस्तीफा : अरुण शर्मा

गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी व शराब घोटाले
की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया हुआ है। एसआईटी ने
अपनी जांच में प्रदेश के पूर्व विधायक एवं जजपा की टिकट पर चुनाव लड़े
प्रत्याशी सतविंद्र राणा को गिरफ्तार भी कर लिया है। आबकारी विभाग उप
मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है। सरकार शराब की तस्करी व घोटाले को
रोकने में पूरी तरह से असफल रही है। मुख्यमंत्री शराब के इस घोटाले की
जांच सीबीआई से कराएं तो दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है। यह मांग
सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा
एडवोकेट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। उनका कहना है कि पूर्व
विधायक का इस मामले में गिरफ्तार हो जाने से स्पष्ट है कि उनके तार कहीं
लंबे जुड़े हुए हैं। यह स्पष्ट है कि शराब घोटाले में अन्य लोग भी शामिल
हैं। उन्होंने तो यह भी कहा है कि उप मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर
अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि शराब के घोटाले की जांच सही दिशा
में बढ़ सके।

Comment here