NCRदेशराज्य

भीम सेना मटकों के ठण्डे पानी से राहगीरों की बुझाएगी प्यास

गुडग़ांव, साईबर  सिटी का तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा
रहा है, जिससे साईबर सिटीवासी बड़े परेशान हैं। वीरवार को शहर का अधिकतम
तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक व न्यूनतम 31 डिग्रीे सेल्सियस बताया
जाता है। इस भीषण गर्मी में राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए अखिल
भारतीय भीम सेना ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मिट्टी के मटकों की
व्यवस्था की है। भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर का कहना है कि
अमीर लोग तो मिनरल वॉटर व अन्य व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन सडक़ों पर
चलने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी में गला तर करने की जरुरत होती है।
उन्हीं की समस्या का समाधान करने के लिए मिट्टी के मटकों में पानी भरवाने
की व्यवस्था की गई है, ताकि मटके के ठण्डे पानी से राहगीर अपनी प्यास
बुझा सकें। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि इस
भीषण गर्मी में विभिन्न स्थानों पर शीतल जल की व्यवस्था कराएं, ताकि
राहगीर अपनी प्यास बुझा सकें। उनका कहना है कि प्रतिदिन नियमित रुप से
मटकों की सफाई कर उनमें जल भरवाया जाएगा।

Comment here