गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस से बचाव के प्रयास में
लॉकडाउन चल रहा है। लोग घरों में रहकर ही कोरोना से बचाव के प्रयास में
जुटे हैं। दिहाड़ीदार व श्रमिक वर्ग को किसी प्रकार की परेशानियों का
सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं ने पूरी
व्यवस्था की हुई है। अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली भीम सेना
भी पिछले 3 सप्ताह से जरुरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही
है। भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर का कहना है कि दूसरे चरण के लॉकडाउन के
अंतिम दिन तक जरुरतमंदों को नॉन स्टॉप भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यदि
लॉकडाउन की अवधि बढ़ती भी है तो भोजन व्यवस्था का उसी प्रकार से विस्तार
कर दिया जाएगा। उनका बस यही प्रयास है कि कोई भी जरुरतमंद भूखा न सोए।
भीम सेना करीब एक लाख जरुरतमंद लोगों को मुफ्त में फेस मास्क वितरित
करेगी और शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था भी की
जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद कार्यवाही
शुरु कर दी जाएगी। भीमसेना के स्वंयसेवक इन सामाजिक कार्यों को अंजाम
देने में सतत प्रयासरत हैं।
भीम सेना जरुरतमंदों को वितरित करेगी एक लाख फेस मास्क

Comment here