NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

भारतीय उद्योग मंडल ने किया वर्चुअल राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस का आयोजन

गुडग़ांव, भारतीय उद्योग मंडल द्वारा वर्चुअल राष्ट्रीय
व्यापारिक दिवस का आयोजन किया गया। मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत
गर्ग ने बताया कि इस आयोजन में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष
गोयल, सांसद हेमा मालिनी व मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य भी जुड़े।
उन्होंने सरकार के आत्मनिर्भरता, मेक इन इंडिया तथा आत्मनिर्भर भारत के
विजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि देश में लघु उद्योग, खुदरा एवं थोक
व्यापार को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाना है। लघु उद्योगों का विशेष
ध्यान रखना है, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर बेरोजगारों को अपने यहां रोजगार
भी दे सकें ताकि देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ हो सके। वक्ताओं ने कहा कि
देश की अर्थव्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए इस कोरोना महामारी काल
में देश के व्यापारी समुदाय ने उल्लेखनीय योगदान भी दिया है। सही मायनों
में यह राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस कारोबारियों की प्रतिभा, साहस और गौरव
का सम्मान करने का दिवस है। उन्होंने संस्था के 40 वर्ष पूरे होने पर
पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना भी की। उनका कहना है कि सरकार ने थोक
एवं खुदरा व्यापार को लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की तरह ही सुविधाएं देने
का निर्णय लिया है। व्यापारियों को इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए, ताकि
देश की प्रगति में एक नया अध्याय और जुड़ सके। वक्ताओं का कहना है कि
कारोबारियों ने हर हाल में देशहित के लिए काम किया है। कोरोना महामारी
में दिए गए सहयोग के लिए उनकी जितनी सराहना की जाए वह कम ही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के वरिष्ठ महामंत्री गोपाल मोर, जगदीश
बेरीवाल व अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों का सहयोग रहा।

Comment here