गुडग़ांव, धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज व होण्डा मोटर्स
द्वारा जिले के गांव नूरपुर बहोड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर
में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 88 लोगों ने
अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और संस्था द्वारा निशुल्क दवाईयां भी वितरित
की गई। संस्था की बीके मंजू ने बताया कि शिविर में रोगियों के स्वास्थ्य
की जांच डा. टीएम अग्रवाल, डा. दुर्गेश व उनकी टीम द्वारा की गई। शिविर
में आए लोगों को व्यसनमुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। संस्था की वरिष्ठ
राजयोग शिक्षिका बीके सपना ने कहा कि योग मन को शक्ति प्रदान करता है।
योग से आंतरिक शक्तियां जागृत होती हैं। योग के नियमित अभ्यास से मन
सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। जिस प्रकार शरीर की स्वच्छता ज़रूरी है,
ठीक उसी प्रकार मन का शुद्धिकरण भी आवश्यक है। बीके संजय ने कहा कि जीवन
में श्रेष्ठ लक्ष्य होना ज़रूरी है। लक्ष्य विहीन जीवन पशु समान है। समाज
में वही व्यक्ति परिवर्तन ला सकता है जो किसी महान उद्देश्य को लेकर जीता
है। शिविर को सफल बनाने में संस्था की वन्दना, रेखा, हरीश, हनुमान, संजय,
शशी, शुभम, मोहित, वीर सिंह, महेन्द्र सहित ग्रामीणों का बड़ा सहयोग रहा।
Comment here