गुडग़ांव, देश में बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती
जा रही है। रोजगार की तलाश में जहां युवक दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर
हो रहे हैं, वहीं नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले असामाजिक तत्वों का
शिकार भी हो रहे हैं। रोजगार कहां मिल सकता है और कैसे आवेदन किया जाए,
इस सब की जानकारी रोजगार सृजन क्षेत्र में कार्यरत इनडीड इंडिया ने करियर
गाइड की शुरुआत की है। संस्था के प्रबंध निदेशक शशि कुमार का कहना है कि
संस्था ने रोजगार तलाशने वाले युवाओं के बीच एक सर्वेक्षण कराया है,
जिसमें जानकारी मिली है कि नौकरी तलाशने वालों में 20 प्रतिशत से भी कम
युवा रोजगार की खोज में ऑनलाइन स्रोतों की मदद पर भरोसा करते हैं, लेकिन
नौकरी तलाशते समय आड़े आने वाली चिंताओं को दूर करने के लिए 46 प्रतिशत
युवा अपने दोस्तों की सलाह ही लेते हैं। बेरोजगारों की पीड़ा को समझते
हुए संस्था ने करियर गाइड की शुरुआत की है, जिसमें युवाओं को रोजगार और
करियर से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी इनडीड पर मिल सकती है। साक्षात्कार
में कैसे सफल हों, इसकी जानकारी भी करियर गाइड में दी गई है।
Comment here