गुरुग्राम। सावन माह में विभिन्न धार्मिक कार्यों को करने की प्राचीन काल से ही परंपरा चली आ रही है। देश के विभिन्न प्रदेशों में भी सावन माह को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। भगवान शिव के प्रिय माह सावन में शिव भक्त हरिद्वार व गौमुख से कावड़ लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक भी करते हैं। मेवात क्षेत्र में भी सावन माह को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। सावन माह में मेवात क्षेत्र में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने की परंपरा काफी प्राचीन है। इस वर्ष भी 14 जुलाई को यह यात्रा निकाली जाएगी। धार्मिक संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य धार्मिक संस्थाएं भी इस यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा में भक्त ही नहीं, अपितु साधु-संतों की उपस्थिति भी रहेगी। यानि कि इन्हीं की अगुवाई में इस यात्रा का आयोजन होगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला सह संपर्क प्रमुख बीएन लाल ने बताया कि सावन के पहले सोमवार यानि कि 14 जुलाई को साधु संतों के सानिध्य में भव्य ब्रजमण्डल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नूंह स्थित श्री नल्हडेश्वर महादेव, फिरोजपुर झिरका स्थित श्री झिरकेश्वर महादेव तथा पुन्हाना स्थित श्री श्रृंगेश्वर महादेव के दिव्य स्वरुप का दर्शन तथा जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उनका कहना है कि बिना किसी भेदभाव के इस यात्रा को सफल बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया है कि इस यात्रा में वे बढ़-चढकर भाग लें।