गुडग़ांव, सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल की
बैठक का आयोजन शनिवार को महावीरपुरा स्थित संस्था के कार्यालय में संस्था
के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें संस्था
से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। पंडित अरुण शर्मा ने कहा कि भीषण
गर्मी में शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली व पेयजल का घोर संकट चल
रहा है, जिससे शहरवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। क्षेत्रवासी बिजली
की किल्लत की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते-करते थक गए हैं, लेकिन
समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि गुडग़ांव
प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है। यहां के लोग बिजली के
बिलों का नियमित रुप से भुगतान करते आ रहे हैं। इस सब के बावजूद भी
गुडग़ांव के लोग बिजली एवं पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें पानी
के टेंकर मंगाकर पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। बिजली का कोई भरोसा
नहीं है कब आए और कब चली जाए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल
खट्टर से मांग की है कि गुडग़ांव की जनता को बिजली, पानी की पूर्ति के लिए
पर्याप्त कदम उठाए जाएं, ताकि जनता को भीषण गर्मी से राहत मिल सके।
बिजली, पानी ही एकमात्र शहरवासियों का सहारा है।
Comment here